आज के दौर में हम सब लोग internet का उपयोग अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में करते है। लगभग सभी जरुरी काम के लिए internet का प्रयोग प्रायः आम बात हो चुकी है। Banking सेवा में भी internet का उपयोग बहुत ख़ास होता है हम सभी लोग अपने पैसे के लेनदेन के लिए bank का इस्तेमाल करते है। हमारे banking के काम को आसान बनाने के लिए हम आज के दौर में Internet Banking का उपयोग कर सकते है. इस लेख में हम आपको बताएंगे के कैसे आप SBI की internet banking की सेवा को उपयोग कर सकते है। SBI net banking की मदद से कैसे आप पैसे 1 account से दूसरे account में transfer कर सकते है .
SBI Net Banking से पैसे transfer करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps follow करने होते है. नेट बैंकिंग से पैसे Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले beneficiary add करना होता है पैसे transfer karne के लिए 2 तरीके होते है 1 में beneficiary add करना होता है। 1 में beneficiary add करे बिना आप transfer कर सकते है। हम आपको इस article में दोनों तरीके बताएँगे।
Net Banking se Paise Kaise Transfer
ये पहला तरीका है इस तरीके से paise transfer करने के लिए आपको beneficiary add नहीं करना होता है। इस method को quick transfer method भी बोलते है। इस में paise transfer करने की 1 limit होती है और आप उसी limit तक paise transfer kar sakte है। SBI Net Banking से आप इसमें सिर्फ 25,000 तक 1 दिन में भेज सकते है ।
Step 1: सबसे पहले आपको अपना SBI netbanking का account login करना hoga । नीचे आपको SBI द्वारा दिए गए login और password डालने होंगे जिससे आप अपना नेट Banking का account access कर सकते है
Step 2: Login करने के बाद आपको नीचे दी हुई Screen नज़र आएगी । इसमें आपको Transfers / Payments option पे click karna होगा
Step 3: जब आप payment / Transfer option select करते है तो आपके पास ये other requests का option आता है जहां आपको Quick Transfer select करना होता है
Step 4: आपको इन options में Quick Transfer option select करना होगा जिसके बाद आपको form जिसकी photo नीचे दी है
Step 5: आपको जिस bank account में पैसे भेजने है अगर वो SBI में नहीं है तो आपको Inter Bank Transfer option select होगा . हर Bank account का अपना IFSC Code होता है और अपना Account Number होता है आपको यहाँ वो सब details कितने पैसे transfer करना है etc mode में आपको quick transfer select करें.
Step 6: सारी details भरने के बाद आपके mobile number पे 1 OTP आएगा जिसको आपको Transfer करने के पहले डालना होगा और आपका payment पूरा हो जायेगा
Step 7: अगर आपको State Bank के account में ही paise transfer karne है तो आपको सिर्फ Bank account Number डालना होगा आपके पास 1 ऐसा form आएगा जो नीचे दिया है
SBI Net Banking mei Paise Kaise Transfer Karein:2
SBI Net Banking से पैसे transfer करने का १ और तरीका होता है जिसमें आपको पहले beneficiary add करना होता है इसका मुख्य फायदा है के आपके आप नेट बैंकिंग से कितना भी पैसा transfer कर सकते है। पहले वाले तरीके में आप सिर्फ 25 ,000 तक की ही दैनिक राशि भेज सकते थे नीचे दिए हुए लेख को पढ़कर आप सीख सकते है .
Step 1: आपको Third Party Transfer option को select करना है , आपको नीचे दिया हुआ form मिलता है
Funds Transfer: अगर आपने Net Banking में 2 account add करे है तो वो उसके लिए है। अपने दूसरे account में पैसा डालने के लिए आप ये option use kar sakte है
Account Transfer: अगर आपको SBI के ही दूसरे account में पैसे डालने है तो आपको ये select करना होगा
Other Bank Transfer: अगर आपको किसी और bank के खाते में पैसे डालने है तो आपको ये option Select करना होगा
Step 2: अपने मुताबिक़ Option Select करने के बाद दिए हुए form को select करना होगा
Step 3:उन Options के बाद आपके पास फॉर्म आएगा और उसमें आपको अपने according Fill करना होगा
No comments:
Post a Comment