GMAIL ID Kaise Banaye (Email ID Kaise Banaye Hindi Mei), Internet के इस दौर में Email ID आपकी ज़िन्दगी में उतनी ही अहमियत रखता है जितना के आपक घर का पता जैसे घर के पता होने से लोग आप तक आ जाते है वैसे ही Email ID से वो आपको किसी भी type की file, document, भेज सकते है या आपसे contact कर सकते है. आप भी सोच रहे होंगे के Email ID इतना important क्यों है और यहाँ हम GMAIL ID बनाने की बात क्यों कर रहे है आगे बढ़ने के पहले आप नीचे gmail के बारे में पड़ सकते है. उसके बाद हमने आगे बताया है GMAIL ID कैसे बनाते है.
Email ID बनाने आप कुछ वेबसाइट पर जा सकते है, जीमेल 1 ऐसे website है जहा से आप Email ID बना सकते है . इसी के साथ अपनी GMAIL ID से मोबाइल में Youtube, Google के बाकी products को उपयोग कर सकते है। आपको अपनी GMAIL ID use करके ही blogger पर account बना सकते है. इसक साथ ही आप Gmail ID से Adsense account के लिए apply कर सकते है. आइये अब देखते है Gmail ID kaise banaye
Gmail ID kaise Banaye Hindi Mei Seekhe
नीचे दिए हुए तरीके से आप जीमेल ईद बना सकते है, ये तरीका ही आपको मोबाइल और कंप्यूटर पे इस्तेमाल करना होगा
GMAIL ID Kaise Banaye :
मोबाइल से GMAIL Account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps follow करना होगा और आप mobile or computer पे gmail ID बना सकते है:
Step 1: सबसे पहले आप google chrome में GMAIL खोले और फिर create account को select कर ले . इस google account को आप बहुत जगह use कर सकते है जैसे Google chrome, GMAIL, google sheets, playstore, youtube etc.
Step 2: Create account के बाद आपको अपनी details fill करनी होती है, details जैसे First name, Last Name username, password.
First Name: First Name में आपको जिस नाम से account बनाना होता है वो डालना होगा जैसे Aalok Verma में First Name Aalok होगा
Last Name: Last Name में आप जिस नाम से account बना रहे है उसका surname आएगा जैसे Aalok Verma में last name Verma होगा
Username: username का मतलब वो unique ID जिससे कोई आपको contact कर सकता है, हर अकाउंट की 1 user ID होगी और वो user ID किसी और account की नहीं हो सकती
Password: Password आपको अपने account खोलने के लिए use होगा, account check करने के लिए आपको हमेशा अपनी username एंड password डालना होगा और ये कभी आप किसी और को न दे.
Step 3: GMAIL आपका phone number check करता है आपकी identity verification के लिए इसमें आपको अपना phone number डालना होता है और number डालने के बाद next pe click कर दे
Step 4: इसके बाद आपके mobile पे 1 verification code आएगा वो यहाँ आपको लिखना होगा एंड verify पे click karein इससे आपकी ID Verify हो जायेगी और कभी आप password भूल जाए तो इससे नया password bana सकते है
Step 5: अब आपका नंबर verify हो चुका है और आपको अब कुछ और चीजें भरनी होगी जो इस फोटो में दी है
Recovery Email Address: recovery email address को use करके आप अपना Email Account restore कर सकते है कभी password भूल जाने पर या फिर mobile number न चलने पर recovery email ID ईजरुरी नहीं होती पर हम आपको इसको भरने का सुझाव देंगे
Date of Birth: Date of Birth में आपको अपने Birthdate डालना होती है ये आपको आपका email सुरक्षित रखने में मदद करेगा
Gender: Gender में आपको Male और Female सेलेक्ट करना होता है
यह सब जानकारी भरने के बाद आपको Next पे Click करना है
Step 6: यहाँ आपको Yes, I am in को select करना होगा इससे आपके phone में आपका GMAIL account बन जाएगा
Step 7: यह आपका आखिरी स्टेप होगा इसमें आपको I agree पे select करना है जिसका मतलब होता है के आप google policies से सहमत है
हम उम्मीद करते है अब आपको GMAIL ID kaise banaye समझ आ गया होगा.
No comments:
Post a Comment