सभी लोग smartphone को अपनी रोज मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते है। Internet का उपयोग करते है social media sites जैसे Facebook, Twitter आदि साइट्स इस्तेमाल करते है. क्या कभी आपने सोचा है के आप इससे पैसा भी कमा सकते है. जी हां ये बिलकुल सच है, आज के इस Internet के युग में आप गूगल की मदद से पैसा कमा सकते है. आप सभी लोग सोच रहे होंगे ये संभव है क्या और अगर है तो कैसे। इस लेख में हम आपको बताएँगे के कैसे आप गूगल और फेसबुक जैसी साइट्स से पैसा कमा सकते है | पढ़िए google se paise kaise kamaye.
Google se paise kaise kamaye hindi | गूगल से पैसे कैसे कमाए:
Google दुनिया का सबसे पुराना search engine है. इसकी शुरुआत सन 1996 में हुई थी. इस लेख में हम आपको बताएँगे कैसे आप घर बैठे google से लाखो रुपया महीने का कमा सकते है. Online paisa Google se earn इसके कुछ तरीके है जो आप आगे article में पढ़ेंगे . Google से पैसे कमाने के लिए आप blog बना सकते है blogger pe । खुद के video record करलें और उन video को Youtube पे upload कर दे. इसी के साथ आप google के survey service भी उपयोग कर सकते है जिसमें आपको google के survey पूरे करने होते है और उन्ही surveys के मुताबिक़ आपको पैसा मिलता है.
गूगल से पैसे कैसे कमाए – Google Blogger:
अगर आप बिना किसी investment के paise कमाने के तरीके ढूंढ रहे है तो Internet पे आप google blogger use कर सकते है। इसमें आपको blogspot domain का blog बन जाएगा इसमें आपको कोई investment (Make money online without any investment) भी नहीं करनी पड़ेगी. Blogger 1 ऐसा platform hai जहां से आप लाखो रुपये महीने के कमा सकते है.
Google Blogger पे Blog कैसे बनाये:
Google की कोई भी service को use करने के लिए आपको सबसे पहले GMAIL ID चाहिए होती है GMAIL ID के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं खर्चना होता है.
Also Read: Gmail id kaise banaye
आपको बस अपनी gmail id se blogspot.com पे sign up karna है , अपने blog का नाम select करना है and आपका blog कुछ minute में ready हो जाएगा इसके बाद आपको अपने blog pe article लिखने होंगे एंड share करने होंगे. कुछ time के बाद आपको blog पे traffic मिलने लगेगा जब आपको traffic मिलने लगे तो आपको अपने blog पे ads लगाने होंगे एंड उन ads से आपको पैसा मिलेगा. ये था पहला तरीका Google se paise kaise kamaye,
Google से पैसा कमाने के लिए जरुरी है आपको अपने blog पे advertisement लगाने होंगे जब आप Ads लगा देंगे तो लोग उन click करेंगे और हर click पे आपको पैसे मिलते है. जब आपके ads में total 100 $ हो जाते है तो आपको बैंक में पेमेंट मिल जाती है. बहुत लोगो को लगता है पे traffic लेकर आना आसान होता है लेकिन जितना सुनने में आसान है उतना ही करने में मुश्किल। नीचे दिए link पे click करके पढ़िए कैसे अपने blog पे ट्रैफिक लाते है।
Google se Paise Kaise Earn Kere
Youtube Channel:
आप internet पे videos देखने के लिए सबसे ज्यादा किस site का उपयोग है, ज्यादातर लोग youtube पे ही videos देखते है. आपको हम बताना चाहेंगे के आप youtube videos से भी पैसा कमा सकते है. Youtube videos से पैसे कमाने के लिए आपको अपना yotube channel बनाना होगा और उस चैनल पे videos डालने होंगे. Youtube channel ke वक़्त हमेश अपने पसंद के videos का ही चैनल बनाये इससे आप ज्यादा अच्छे videos डाल सकते है बाकी लोगो से. जो लोगो को पसंद भी आते है और लोग उनको share भी करते है जब आपके videos पे अच्छे views आने लगे और आपका subscribers ज्यादा हो जाए तो आप videos पे ads लगा सकते है यह Ads Google Adsense की होती है aur ismei भी आपको 100$ होने पर पेमेंट मिल जाती है.
यह कुछ तरीके है google से पैसे कमाने के लिए आप लोगो को हम बता दे के आप facebook से भी पैसे कमा सकते है और internet से पैसे कमाने के और भी तरीके है. उन तरीको में आपको efforts ज्यादा करनी होगी पर हम आगे वो तरीके भी देखेंगे अगर आप लोग कुछ और तरीके बताना चाहे तो नीचे comment section में comment कर सकते है